Tuesday, January 23, 2018

विश्व पुस्तक मेले में दिखी 'पत्थर तोड़ती औरत' l

देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चले विश्व पुस्तक मेले ( 06-14, जनवरी, 2018) में अंतिका प्रकाशन के हॉल नं. 12-12 ए, स्टॉल नं. 70-71) में  पुस्तक 'पत्थर तोड़ती औरत' प्रदर्शित की गई और बिक्रय हेतु उपलब्ध रही l

यह पुस्तक Amazon पर ऑनलाइन क्रय हेतु इस लिंक पर उपलब्ध है :
https://www.amazon.in/gp/aw/d/9385013823/ref=mp_s_a_1_1

(चित्र- मित्र पवन चौहान, मैडम कंचन शर्मा जी एवं वीरेन्द्र शर्मा जी के सौजन्य से - आभार सहित)



Young writer from Himachal, Ravitanaya Sharma (Daughter of prominent poetess & writer Smt. Kanchan Sharma ji) along with my hindi poem book 'Patthar Todati Aurat'


कवि ,लेखक  एवं अखिल भारतीय सृजन सरिता परिषद् के राष्ट्रिय अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा 'वीर' 






No comments:

Post a Comment