Thursday, September 27, 2018

सृजनलोक प्रकाशन, नई दिल्ली से प्रकाशित 'समकालीन हिंदी कविता' (खंड-2) में स्थान देने के लिए सृजनलोक प्रकाशन और संपादक डॉ.रज़िया जी का आभार ! प्रस्तुत पुस्तक में देश भर के 109 रचनाकारों की रचनाएं संकलित हैं। जिनमें कुंवर रविन्द्र सर, कृष्ण मनु सर, राम नगीना मौर्य जी और बिहार से मित्र रवि कुमार रवि जी सहित कई प्रतिष्ठित कवियों की रचनाओं को शामिल किया गया हैं । हिमाचल से इस संकलन में प्रोमिला भारद्वाज जी, पवन चौहान, रविता चौहान और मेरी (मनोज चौहान की) रचनाएं शामिल हैं । सभी शामिल रचनाकारों सहित सृजनलोक प्रकाशन और डॉ. रजिया जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !





No comments:

Post a Comment