Saturday, March 9, 2019

बया के मार्च, 2019 अंक में 'स्मृति शेष' नाम से एक स्तंभ दिवंगत कवि सुरेश सेन निशांत जी पर केंद्रित है, जिसमें एस.आर. हरनोट जी , मुरारी शर्मा जी , चंद्ररेखा ढडवाल और श्रीधरम जी की रचनाएं/संस्मरण शामिल हैं । यह अंक संग्रहणीय और पठनीय है । प्रस्तुत अंक में मेरे संस्मरण को शामिल करने के लिए संपादक गौरीनाथ जी को साधुवाद ! निशांत जी की स्मृतियों को नमन !





No comments:

Post a Comment