Friday, May 31, 2019

दिल्ली से प्रकाशित होने वाली द्वैमासिक पत्रिका 'परिंदे' का फरवरी-मार्च, 2019 अंक लघुकथा विशेषांक है, जिसके संपादन प्रसिद्ध लघुकथाकार कृष्ण मनु जी हैं । इस अंक में देश भर से 60 से भी ज्यादा लघुकथाकार शामिल हैं और लघुकथा विधा पर केंद्रित आलेख और साक्षात्कारों को भी स्थान दिया गया हैं । हिमाचल से इस अंक में कृष्ण चंद्र महादेविया जी, रत्न चंद ' रत्नेश' सर और मेरी (मनोज चौहान की) लघुकथाएं शामिल हैं । पत्रिका के संपादक मंडल का हार्दिक आभार और सभी शामिल रचनाकारों को बधाई !








No comments:

Post a Comment