Saturday, October 10, 2020

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश से प्रकाशित प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका कथा समवेत का ताजा अंक समीक्षा विशेषांक है, जिसमें काव्य संग्रह 'पत्थर तोड़ती औरत' की समीक्षा को भी स्थान मिला है । संपादक डॉ. शभुनाथ शुक्ल जी और समीक्षक डॉ. नितिन सेठी जी का हार्दिक आभार ! प्रस्तुत अंक में 24 कविता संग्रह, 28 कहानी संग्रह एवं 10 उपन्यासों पर समीक्षाएं प्रकाशित हुई हैं । पत्रिका का अंक सुंदर और संग्रहणीय बन पड़ा है, जिसके लिए संपादक महोदय और उनकी टीम बधाई की पात्र हैं । पत्रिका से चित्र उपलब्ध करवाने के लिए लखनऊ से सुप्रसिद्ध कहानीकार Ram Nagina Maurya जी का हार्दिक धन्यवाद !

 





No comments:

Post a Comment