'जयपुर साहित्य संगीति' के तत्वाधान में प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक प्रसिद्ध पत्रिका 'शब्दघोष' का अक्टूबर - दिसंबर, 2024 अंक लघुकथा विशेषांक हैं जिसमें देश भर से लगभग 58 लघुकथाकारों की लघुकथाएं शामिल हैं। इस श्रमसाध्य कार्य के लिए संपूर्ण संपादक मंडल बधाई के पात्र हैं । इस अंक में मेरी भी एक लघुकथा शामिल है । पत्रिका के प्रधान संपादक Arvind Kumarsambhav सर और इस अंक के अतिथि संपादक दीपक गिरकर जी का हार्दिक आभार !
No comments:
Post a Comment