Sunday, March 28, 2021

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश से प्रकाशित 'हिमतरु' पत्रिका का युवा रचनाशीलता का कविता अंक मार्च, 2021 प्राप्त हुआ । अतिथि संपादक गणेश गनी और संपादक किशन श्रीमान के हौंसले और अथक मेहनत का परिणाम है यह अंक । हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा प्रदत्त वित्तीय अनुदान के अंतर्गत प्रकाशित इस विशेषांक में हिमाचल सहित देश भर से 75 युवा कवियों की कविताओं को समाहित किया गया है । गणेश गनी जी का बेबाक और सटीक संपादकीय और इसमें शामिल सभी कविताएं इस विशेषांक के शीर्षक 'कविता पर कोई संकट नहीं ' को जस्टिफाई करते हैं । प्रस्तुत विशेषांक में मेरी भी दो कविताओं को स्थान मिला है । संपादक मंडल का हार्दिक आभार !





 

 

1 comment:

  1. 'कविता पर कोई संकट नहीं' पुस्तक कि pdf उपलब्ध है?

    ReplyDelete