Saturday, March 13, 2021
'हिमाचल प्रदेश की प्रतिनिधि लघुकथाएं' नामक पुस्तक आज प्राप्त हुई । के.एल. पचौरी प्रकाशन, गाजियाबाद से प्रकाशित इस लघुकथा संग्रह का संपादन आदरणीय सुदर्शन वशिष्ठ जी ने किया है । पुस्तक में हिमाचल प्रदेश के 32 लघुकथाकार शामिल हैं, जिनमें सर्वश्री सुदर्शन वशिष्ठ, रतन चंद 'रत्नेश', आशा शैली, डॉ. प्रत्यूष गुलेरी, रतनचंद निर्झर, श्री निवास जोशी, रौशन जसवाल विक्षिप्त, गंगा राम राजी, आचार्य भगवान देव चैतन्य, तारा नेगी, कमल प्यासा, कृष्ण चन्द्र महादेविया, कुलदीप चंदेल, अदित कंसल, प्रदीप गुप्ता, अनिल कटोच, कुलराजीव पंत, अरुण गौतम, सुदर्शन भाटिया, जगदीश कपूर, देवराज डढवाल, डॉ. रजनीकांत, अशोक दर्द, मृदुला श्रीवास्तव, राजीव कुमार त्रिगर्ति, अर्चना नौटियाल, दीप्ति सारस्वत, मीनाक्षी 'मीनू', अनिल शर्मा नील, डॉ. सीमा शर्मा, सौरभ आदि शामिल हैं । प्रस्तुत पुस्तक में मेरी भी पांच लघुकथाओं को स्थान दिया गया है । प्रकाशक और संपादक मंडल का हार्दिक आभार ! हार्ड बाउंड इस पुस्तक के कागज की गुणवत्ता और छपाई उम्दा दर्जे की है । यह पुस्तक फ्लिपकार्ट या अमेज़न से मंगवाई जा सकती है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment