Monday, June 20, 2016

वेब पत्रिका "काव्यसागर.कॉम" में कविता "चिठ्ठियाँ " प्रकाशित l

पार्वती प्रकाशन इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रकाशित साँझा कविता संग्रह ग़ज़ल - कविता(सप्तक) की श्री एम.एम. चंद्रा द्वारा की गई समीक्षा वेब पत्रिकाओं 'हिंदी वेब दुनिया','काव्यसागर','स्वर्गविभा','रचनाकार','हिंदी मीडिया डॉट इन' में प्रकाशित l

वेब पत्रिका 'हिंदी वेब दुनिया' का ऑनलाइन लिंक :

वेब पत्रिका 'काव्यसागर' का ऑनलाइन लिंक : 

वेब पत्रिका 'स्वर्गविभा' का ऑनलाइन लिंक:

वेब पत्रिका 'रचनाकार' का ऑनलाइन लिंक:

वेब पत्रिका "हिंदी मीडिया डॉट इन" का ऑनलाइन लिंक: 

'साहित्य मंजरी' ब्लॉग का ऑनलाइन लिंक :


पुस्तक समीक्षा : ग़ज़ल कविता सप्तक (साझा संग्रह)

समीक्षक : एम.एम. चन्द्रा

नए रचनाकारों को लेकर हमेशा से ही छींटा-कशी, उठा-पटक का दौर चलता रहा है, लेकिन सृजन की जमीन से जुड़ा रचनाकार समय के साथ हमेशा अपने आप को परिष्कृत करता हुआ आगे बढ़ता है। जिसने अपने समय को नहीं पहचाना वह स्वयं ही विदा हो जाता है, लेकिन जिनकी रचनाएं अपने समय का प्रतिनिधित्व करती हैं, उन्हें हर युग में याद किया जाता है। नवीन कविता ग़ज़ल सप्तक भी एक ऐसा ही संकलन है, जो हमारे समय के विभिन्न रचनाकारों को पाठक के सामने लाता है।

‘पार्वती प्रकाशन’ इंदौर से प्रकाशित सप्तक सीरीज की पुस्तक कविता ग़ज़ल (सप्तक) भी मुझे एक प्रयोग से कम नहीं लगी, जिसमें सामूहिक रचनाकर्म सामुहिक प्रकाशन। वैसे भी यह प्रयोग कोई नया तो नहीं है, लेकिन प्रकाशक ने भी एक प्रयोग किया है। नव रचनाकारों ने सप्तक में निर्भय होकर सृजनात्मक पहल करने का साहस करके एक अलग पहचान बनाने की सफल कोशिश की है।
‘ग़ज़ल-कविता सप्तक’ के प्रथम रचनाकार ‘श्रीश’ अपनी गजलों द्वारा मानवीय संवेदना में आई गिरावट का बारीकी से मुआयना करते हुए मुकम्मल गजल कहते हैं। इसलि‍ए किसी भी नएरचनाकार को पढ़कर मुझे उत्साह मिलता है। साथ ही इस बात पर बल मिलता है कि नए रचनाकार बदलते समाज को देख रहे हैं और उन चुनौतियों को पाठक वर्ग के सामने ला रहे हैं।
मासूम बेगुनाहों के सीने पे गोलियां, 
सुनकर के उनकी आह कैसे बेअसर हुए...
मृणालिनी घुले की गज़लें पाठकों को उजालों की तरफ इशारा करती हुई धुंध को साफ करके, घने काले स्याह रंग को अपनी गजलों से रोशन कर देती हैं।
जो किया अच्छा किया है जिंदगी
तूने सबकुछ ही दिया है जिंदगी
रातें तो हमारी भी हो रोशन 
गर एक सितारा मिल जाए 
हो गई है शाम चरागों को जला लो पहले 
गीत बन जाएगा साजो जो मिला लो पहले ....
राम कृष्ण श्रीवास्तव जी की कविताएं सामाजिक सरोकार के ताने-बाने में रची बसी छंद मुक्त कविताएं हैं, जो गैर बराबरी पर आधारित व्यवस्था को चुनौती ही नहीं देती, बल्कि पाठकों को सामाजिक सरोकार तक लिए हुए भी अपने कार्यभार को चिन्हित करती हैं। इनकी कविताएं वैचारिक दृष्टि से काफी उन्नत हैं जो पाठक को उद्वेलित करती हैं - 
चलना है मुझे अपनी ही जमीन पर 
जैसी भी हो ऊबड़ खाबड़ पथरीली 
गड्ढे वाली ... 
अकेलापन खुद को खुद से, 
सिखाता है प्यार करना
भीड़ में खड़ा व्यक्ति भले ही भ्रम में रहे 
सूरज फिर भी सूरज है 
सबको जीवन देते हुए भी 
वह कितना अकेला है 
नितांत अकेला ...... 
और हो भी क्यों न 
जो दूसरों के लिए जीते हैं 
अपने लिए पाते हैं 
सदैव अकेलापन ..... 
उमा गुप्त की कविताएं परंपरावादी मूल्यों को तोड़ती हुई नई पीढ़ी का आवाहन करती हैं। अनंत आकाश में खुली हवा जैसा अहसास कराती हैं कि अपने पंख फैलाओ बिना डरे, दिन हो या रात विचरण करो, कठिनाइयों का सामना करो, ये दुनिया तुम्हारी है....
तुम शक्ति को पहचानो अपनी, 
जो उचित है आवश्यक है, सत्य है 
बस वही है मात्र सहारा 
फिर देखो होगा, आज तुम्हारा 
और कल भी तुम्हारा 
मनोज चौहान पिछले एक वर्ष से मीडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। यह भी पिछले कई वर्षों से साहित्य समाज में हो रहे नए परिवर्तन का नतीजा है, जिससे नए रचनाकारों का उद्भव हुआ। वरना हम कभी भी मनोज चौहान जैसे रचनाकारों से हमेशा अनजान रहते। मनोज चौहान की रचनाएं, व्यक्ति के अंतर्मन के द्वंद्व को पाठक के सामने प्रस्तुत करती हैं। कविताएं समय और व्यक्ति के द्वंद्व को उकेरती हुई अपने से संवाद और संघर्ष करती हैं। अधिकतर रचनाएं एक आदमी की आशा, निराशा, चुनौतियां, संवेदनाएं, उसका अलगाव जैसी तमाम अभिव्यक्तियों को पाठक तक पहुंचती है - 
झनझनाहट के साथ 
थम जाता है 
फिर उफान 
में लौट आता हूं 
पुनः 
उसी जगह ! 
एक तरफ वंदना सहाय के हायकू चुटीलापन, व्यंग्यनुमा और तीखापन लिए हुए तीन लाइन है, जो एक संपूर्ण कथन कह जाती हैं। जो गागर में सागर भर देने जैसी कहावत को चरितार्थ करती है - 
कैसे ये नेता 
कुर्सी से करें वफा 
देश से जफा... 
वहीं दूसरी तरफ डॉ. सोना सिंह, गंभीर से गंभीर राजनीतिक, वैचारिक, सांस्कृतिक समस्या चिन्हित ही नहीं करती, बल्कि उन सब का समाधान भी खोजती हैं - 
टोपी पर क्रांति लिखने से 
नहीं आएगी क्रांति, उसके लिए 
दुनिया बदलो 
दुनिया बदलनी है तो खुद 
पहले सोच को बदलो 
  
हरिप्रिया की कविताएं प्रेम की कविताएं हैं। वे प्रेम के विभिन्न पक्षों, संबंधों, विसंगतियों, अहसास व्यक्त और अव्यक्त प्रेम की अभिव्यक्तियों का चित्रण बेबाकी से करती हैं। उनकी कविताएं एक तरफ प्रेम का संदेश देती हैं, तो दूसरी तरफ जो प्रेम नहीं है, वे अभिव्यक्तियां भी पाठक के सामने आती हैं- 
उनके नाम थे 
प्रेमी... प्रेम आकाश ... प्रेम सिंह.. प्रेमनाथ 
प्रीति... स्नेहा... प्रेमा... 
लेकिन वे अपने नाम के विपरीत 
बांट रहे थे नफरत 
जहां ढूंढ़ा प्रेम वह वहां नहीं था 
जब भीतर ढूंढा उसे 
  
संपादक :जितेन्द्र चौहान 
प्रकाशक :पार्वती प्रकाशन, इंदौर 
कीमत :100 

साँझा कविता संग्रह ग़ज़ल - कविता(सप्तक) की श्री एम.एम. चंद्रा द्वारा की गई समीक्षा दिल्ली से प्रकाशित समाचार पत्र "देशबंधु" के 19 जून, 2016 के अंक में प्रकाशित l










Sunday, June 19, 2016

27 मार्च, 2015 को सुंदरनगर,मंडी, हिमाचल प्रदेश में हुए "कवि सम्मलेन" की रिपोर्ट 'ओरिएण्टल टाइम्स ' पर l

"दैनिक न्याय सेतु" 19 जून, 2016 के अंक में "शब्द" पृष्ठ (पृष्ठ संख्या - 8) पर महादेविया जी की पुस्तक "मंडी जनपद के लोक मुक्तक गीत" की समीक्षा प्रकाशित l


"दैनिक न्याय सेतु" 19 जून, 2016 के अंक में "शब्द" पृष्ठ (पृष्ठ संख्या - 8) पर कविता "कतारें" प्रकाशित l


हिमाचल दस्तक के 19 जून, 2016 के अंक में अभिव्यक्ति पृष्ठ (पृष्ठ संख्या 8) पर लघुकथा "बिज्जी शेड्यूल" प्रकाशित ।


Monday, June 13, 2016

दैनिक भास्कर के "सृजन भास्कर" परिशिष्ट के 13 जून, 2016 के अंक में कविता "सियाचिन से" प्रकाशित l


"फोकस हिमाचल" के 06 - 12 जून, 2016 के अंक में लघुकथा "बिजी शेड्यूल" प्रकाशित l


"फोकस हिमाचल" के 06 - 12 जून, 2016 के अंक में "विनोद ध्राब्याल राही की रचनाओं की समीक्षा" प्रकाशित l


"दैनिक न्याय सेतु" 12 जून, 2016 के अंक में "शब्द" पृष्ठ (पृष्ठ संख्या - 8) पर "ग़ज़ल " प्रकाशित l


हिमाचल दस्तक के 12 जून , 2016 के अंक में अभिव्यक्ति पृष्ठ (पृष्ठ संख्या 8) पर कविता "वह बुजुर्ग" प्रकाशित ।




Saturday, June 11, 2016

वेब मासिक पत्रिका "हस्ताक्षर" के जून, 2016 अंक में दो कवितायेँ 'बाज़ार' और 'मेरे मार्गदर्शक - पिता और शब्दकोश' प्रकाशित l

कवितायेँ पढ़ने के लिए ऑनलाइन लिंक :





कविता-कानन
बाज़ार
बाज़ार आखिर क्या है?
इंसानी ज़रूरतों को
पूरा करने के लिए ईज़ाद की गई
एक प्राचीन व्यवस्था,
मोल-भाव करते
इंसानों का जमघट
या फिर किसी गरीब बच्चे की
न पूरा होने वाली इच्छाओं को
चिढ़ा देने वाला सम्मोहन?
बाज़ार आखिर क्या है?
एक अमीर के लिए
सुख-सुविधाओं के
साधन जुटाने की जगह
और एक ग़रीब के लिए
चार निवाले भर
कमा लेने की कशमकश
बाज़ार हर आदमी के लिए
अलग अर्थ लिए हुए है
हर रोज़ खुलता है बाज़ार
और शाम को बंद होते-होते
छोड़ जाता है कई सवाल
उस बड़े दूकानदार के लिए
जिसे मुनाफा तो हुआ
मगर पिछले कल जितना नहीं,
एक मध्यम वर्गीय गृहणी के लिए
जो खींच लाई है बिलखते बच्चे को
खिलौनों की दुकान से
मात्र दाम पूछकर ही
इस बहाने से
कि अच्छा नहीं है वह खिलौना
और ग़रीब भोलू के लिए भी
जिसकी रेहड़ी से नहीं बिका है आज
एक भी हस्त-निर्मित सजावटी शो पीस
अपने-अपने सवालों के चक्रव्यूह में
अभिमन्यु सा फंसते जा रहे हैं
वह बड़ा दुकानदार,
मध्यम बर्गीय गृहणी
और गरीब भोलू भी
कल फिर खुलेगा बाज़ार
मगर क्या भेद सकेंगे वे सब
अपने-अपने
सवालों के चक्रव्यूह को?
****************************
मेरे मार्गदर्शक- पिता और शब्दकोश
जिल्द में लिपटा
पिता का दिया शब्दकोश
अब हो गया है पुराना,
ढल रही उसकी भी उम्र,
वैसे ही
जैसे कि पिता के चेहरे पर भी
नज़र आने लगी हैं झुर्रियां
मगर डटे हैं मुस्तैदी से
दोनों ही अपनी अपनी जगह पर
अटक जाता हूँ कभी
तो काम आता है आज भी
वही शब्दकोश,
पलटता हूँ उसके पन्ने
पाते ही स्पर्श
उँगलियों के पोरों से
महसूस करता हूँ
कि साथ हैं पिता
थामे हुए मेरी ऊँगली
जीवन के मायनों को
समझाते हुए,
राह दिखाते
एक प्रकाशपुंज की तरह
ज़माने की कुटिल चालों से
कदम कदम पर छले गए
स्वाभिमानी पिता
होते गए सख्त बाहर से
वह छुपाते गए हमेशा ही
भीतर की भावुकता को
ताकि मैं न बन जाऊं 
दब्बू और कमजोर
और दृढ़ता के साथ
कर सकूँ सामना
जीवन की हर चुनौती का
उनमें आज भी दफ़न है 
वही गुस्सा
खुद के छले जाने का
जो कि फूट पड़ता है अक्सर
जिसे नहीं समझना चाहता
कोई भी
सीमेंट और बजरी के स्पर्श से
बार-बार ज़ख्मी होते
हाथों व पैरों की उँगलियों के
घावों से
रिसते लहू को
कपड़े के टुकड़ो से बांधते
ढांपते और छुपाते
उफ़ तक न करते हुए
कितनी ही बार
पीते गए हलाहल
अनंत पीड़ा का
संतानों का भविष्य
संवारने की धुन में
संघर्षरत रहकर ता-उम्र
खड़ा कर दिया है आज
बच्चों को अपने पांवो पर
अब चिंताग्रस्त नहीं हैं वे
आश्वस्त हैं
हम सबके लिए
मगर फिर भी
हर बार मना करने पर
चले जाते हैं काम पर आज भी
घर पर खाली रहना
कचोटता है
उनके स्वाभिमान को
पिता आज बेशक रहते हैं
दूर गाँव में
मगर उनका दिया शब्दकोश
आज भी देता है सीख
और एक अहसास
हर पल
उनके साथ होने का


- मनोज चौहान